Giridih

Aug 15 2023, 12:32

हेल्थ टिप्स:अगर आप डिप्रेशन या उदासी को दूर भगाना चाहते है तो ट्राई करें ये स्पेशल फूड आइए जानते अवसाद को दूर करने वाले आहार के बारे में ...


डिप्रेशन एक ऐसी अवस्था जब व्यक्ति का मन और दिमाग नैगेटिविटी,चिंता , तनाव और उदासी से घिर जाता है। 

कभी-कभी हमारी लाइफ में कुछ चीजें ऐसी हो जाती है जिन्हें हैंडिल करना मुश्किल हो जाता है जिसकी वजह से इंसान डिप्रेशन का शिकार हो जाता है या फिर उस पर टेंशन हावी होने लगती है। ऐसे में इंसान अकेले रहना ही पसंद करता है या यूं कहे कि लोगों के बीच होकर भी खुद में खोया रहता है।

तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे food items के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें खाकर आप अपने डिप्रेशन या फिर टेंशन से छुटकारा पा सकते हैं।

डार्क चॉकलेट

चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं होता लेकिन अगर आप किसी से लड़ाई करने के बाद खाए तो ये आपकी टेंशन को दूर भगा देती है। इसमें cocoa और कम चीनी के साथ serotonin नाम का पदार्थ पाया जाता है। ये anti-oxidants आपके ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं जिस वजह से आपका गुस्सा और स्ट्रेस modulate हो जाता है।  

 

दही

क्या आपको पता है कि दही में पाए जाने वाले बैक्टीरिया भी आपके मूड को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। दही में प्रोटीन और कैल्शियम अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं जो कि आपके डिप्रेशन और गुस्से को कम करने में मदद करते हैं।

अखरोट

टेंशन और डिप्रेशन को छूमंतर करने के लिए अखरोट को सबसे अच्छा और प्राकृतिक तरीका माना गया है। अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। ये एसिड आपके दिमाग में मूड को रिफ्रेश करने वाले रयायन पैदा करता है। यही रसायन मूड को ठीक करने में सहायता करते हैं।

 

केला

डिप्रेशन न्यूरोट्रांसमीटर सेरोटोनिन की मात्रा कम होने पर होता है और केले में सेरोटोनिन की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है। इसे खाने से आपका गुस्सा और डिप्रेशन दोनों ही दूर हो जाते हैं।

Giridih

Aug 15 2023, 12:31

देश आज मना रहा 77वां स्वतंत्रता दिवस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा

आज पूरा भारत 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। पीएम मोदी ने आज 10वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है। इस दौरान ध्वज को 21 तोपों की सलामी दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से देशवासियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज देश की आजादी के जश्न में योगदान और बलिदान देने वालों को नमन करता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं। 

लाल किले से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विभिन्न मुद्दों पर बात की।पीएम मोदी ने कहा कि देश त्याग और तपस्या के बाद आजाद हुआ। यह अमृतकाल का पहला साल है। अमृतकाल में सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय को लेकर सरकार आगे बढ़ रही है।अब देश नए संकल्पों से जुड़ रहा है।पंच प्राण के साथ देश आगे बढ़ रहा है।

देश आसमान से उतरने के अवसर देने का सामार्थ्य रखता है-पीएम मोदी

लालकिले के प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, जैसा सौभाग्य आज देश के नौजवानों को मिला है, ऐसा सौभाग्य शायद ही किसी को मिलता है। हमें इसे गंवाना नहीं चाहिए। आने वाला समय टेक्नोलॉजी से प्रभावित रहने वाला है। हमारे छोटे-छोटे शहर और कस्बे आबादी में छोटे हो सकते हैं। लेकिन उनका सामार्थ्य किसी से कम नहीं है। देश में अवसरों की कमी नहीं है, आप जितने अवसर चाहेंगे ये देश आसमान से उतरने के अवसर देने का सामार्थ्य रखता है।

भारत की क्षमता-संभावनाएं भरोसे की नई ऊंचाइयों को पार करने वाली हैं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, यह निश्चित है कि भारत की क्षमता और संभावनाएं भरोसे की नई ऊंचाइयों को पार करने वाली हैं। विश्वास की ये नई ऊंचाईयां, नई क्षमताओं के साथ आगे बढ़ेंगी। आज भारत को G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का अवसर मिला है। बीते वर्ष में जिस प्रकार भारत के कोने-कोने में G20 के अनेक आयोजन हुए, उससे दुनिया को भारत के सामान्य जन के सामर्थ्य, भारत की विविधता का परिचय हुआ है।

देश एक नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमें याद है जब हमारे देश पर आक्रमण हुआ, लेकिन तब पता तक नहीं था कि एक घटना भारत को हजार साल की गुलामी में फंसा देगी। हम गुलामी में जकड़ते गए, जो आया लूटता गया। पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी की मानसिकता से बाहर निकला हुआ देश एक नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। मां भारती एक बार फिर जागृत हो चुकी है। 

आज के फैसलों से आने वाले 1000 सालों का भविष्य तय होगा-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे पास लोकतंत्र और विविधता है। दुनिया के देश बूढ़े हो रहे हैं, लेकिन भारत युवा हो रहा है। आज के फैसलों से आने वाले 1000 सालों का भविष्य तय होगा। सामर्थ्य देश के भाग्य को बदल देता है। अब न रुकना है और ना ही दुविधा में जीना है।

Giridih

Aug 15 2023, 12:30

लालकिले से पीएम मोदी ने की 2024 की भविष्यवाणी, कहा-अगले 15 अगस्त को फिर आऊंगा, अगले 5 सालों के लिए लिया वादा


लाल किले से आज अपने भाषण के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। इस साल लालकिले से 10वीं बार तिरंगा लहराने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अगले साल फिर आने का वादा कर डाला। पीएम ने कहा, 'अगले 15 अगस्त को फिर आऊंगा।'2024 के आम चुनाव से पहले लाल किले से पीएम मोदी की यह आखिरी स्पीच थी। ऐसे में उन्होंने जो कहा, उसके मायने बड़े हैं। 

पीएम मोदी ने कहा कि मैं 10 साल का हिसाब तिरंगे की साक्षी में लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को दे रहा हूं। दस साल पहले राज्यों को 30 लाख करोड़ भारत सरकार की तरफ से ज्यादा थे, लेकिन पिछले 9 साल में ये आंकड़ा 100 लाख करोड़ पर पहुंचा है। इसके बाद कहा कि पहले स्थानीय निकाय के विकास के लिए भारत सरकार से 70 हजार करोड़ जाता था, लेकिन अब वो 3 लाख करोड़ से ज्यादा है। पहले गरीबों के घर के लिए 90 हजार करोड़ रुपये खर्च होता था और अब 4 लाख करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।

देश को पहली तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में पहुंचाने की दी गारंटी

पीएम मोदी ने कहा कि हम 2014 में दुनिया की अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे, लेकिन आज हम पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। आने वाले पांच साल में मोदी की गारंटी है कि देश पहली तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में जगह ले लेगा। पिछले साढ़े 5 सालों में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और मध्यमवर्ग की शक्ति बन रहे हैं। जब गांव की शक्ति बढ़ती है तो शहरों की आर्थिक अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती है।हमें इस बल देकर आगे चलना चाहते हैं। हमने टास्कफोर्स बना दिया है। हमारे देश में 25 साल से चर्चा हो रही थी कि देश में नई संसद बने। ये मोदी है जो समय से पहले नई संसद बनाकर दे दिया।ये काम करने वाली सरकार है। निर्धारित लक्ष्यों को पार करने वाली सरकार है।

पीएम ने बताया अगले चुनाव में उन्हें मौका देना क्यों जरूरी

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के बाद देश में आए बदलाव की चर्चा करते हुए समझाया कि अगले चुनाव में उन्हें मौका देना क्यों जरूरी है।उन्होंने कहा, 'मेरे शब्द लिखकर रख लीजिए इस कालखंड में जो त्याग और तपस्या हम करेंगे। सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय एक के बाद एक फैसले लेंगे उससे 1000 साल का देश का स्वर्णिम काल लिखा जाएगा।' उनका साफ तौर पर कहना था कि इस अमृतकाल में लिए गए फैसले 1000 साल तक प्रभाव पैदा करेंगी। इसके लिए उन्होंने एक और कार्यकाल मांगा।

देशवासियों को कहा परिवारजनों

पीएम ने कहा कि सपने अनेक हैं, संकल्प भी साफ और नीतियां भी स्पष्ट हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी नीयत के सामने कोई सवालिया निशान नहीं है, लेकिन कुछ सच्चाइयों को हमें स्वीकार करना होगा और उसके समाधान के लिए मेरे परिवारजनों मैं आज लाल किले से आपकी मदद मांगने आया हूं। मैं लाल किले से आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। अनुभव के आधार पर मैं कह रहा हूं कि आज गंभीरतापूर्वक उन चीजों को लेना होगा।

अगले 15 अगस्त के लिए ले लिया देश से वादा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- 2047 में देश जब स्वतंत्रता के 100 साल का जश्न मनाए तो हमारे भारत का तिरंगा दुनिया में विकसित देश की पहचान के साथ लहराए। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं। अगले 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा।

Giridih

Aug 14 2023, 23:05

ट्विटर प्रोफाइल पर तिरंगा लगाते ही हट गया है ब्लू टिक, जानें क्या है वजह


एलन मस्क द्वारा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यानी एक्स की कमान संभालने से ही ब्लू टिक चर्चा में है। वेरिफाइड अकाउंट के तौर पर फ्री मिलने वाला ब्लू टिक एलन मस्क ने पेड कर दिया था। लेकिन अब एक दूसरी वजह से यह चर्चा में आ गया है।दरअसल, भारत इस साल अपना 77 स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने जा रहा है। इस मौके को खास बनाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट्स में डीपी को तिरंगे में बदलने का आग्रह किया है। ऐसे में सभी सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा ही कर रहे हैं। हालांकि ऐसा करने के बाद X (ट्विटर) यूजर्स के प्रोडाइल में लगा हुआ ब्लू टिक बैज गायब हो जा रहा है। 

सीएम योगी समेत इनके अकाउंट से ब्लू टिक गायब

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर DP बदलकर तिरंगे की तस्वीर लगाई तो उनका ब्लू टिक गायब हो गया। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक रिमूव हो गया।इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया है।

ब्लू टिक जाने का है ये बड़ा कारण

ट्विटर X के नए नियमों के तहत, अगर कोई यूजर अपनी प्रोफाइल बदलता है और किसी तरह की डिजाइन्ड, ग्राफिक्स की मदद से तैयार फोटो या फिर एनिमेटेड तस्वीर लगाता है तो उसके अकाउंट ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। हालांकि, ये स्थाई तौर पर नहीं होगा। X की ओर से पहले फोटो का रिव्यू किया जाएगा, उसके बाद ब्लू टिक दोबारा नजर आने लगेगा। हालांकि, इस प्रोसेस में कितना समय लगने वाला है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कब हुए बदलाव

दरअसल, ट्विटर X में ये बदलाव तब किए गए थे, जब एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर किया था। इसी के बाद से ब्लू सब्सक्रिप्शन की भी शुरुआत हुई। इसके तहत अब ट्विटर यूजर्स को 650 रुपये वेब और 900 रुपये ऐप के लिए देने पड़ते हैं। ब्लू टिक लेने के लिए सिर्फ पैसे का ही भुगतान जरूरी नहीं है बल्कि आपको कुछ शर्तों को भी पालन करना पड़ता है। प्रोफाइल फोटो में अकाउंट होल्डर की रियल फोटो होना जरूरी है। रियल फोटो न होने पर ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। अगर आप बाद में अपनी रियल फोटो लगाते हैं तो आपकी फोटो का रिव्यू किया जाएगा और उसके बाद ब्लू टिक वापस मिल जाएगा।

Giridih

Aug 14 2023, 23:03

चांद के बाद इसरो की सूरज पर नजर, चंद्रयान के बाद अब मिशन 'सूर्ययान' की तैयारी, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्चिंग संभव

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की नजर चांद के बाद अब सूरज पर है। चंद्रमा पर तीसरा चंद्रयान भेजने के बाद अब इसरो की सूर्य मिशन की तैयारी पूरी हो चुकी है।इसके लिए आदित्य L-1 नाम की ऑब्जर्वेटरी को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इसकी लॉन्चिंग की तारीख अभी सामने नहीं आई है। इसरो ने बताया कि आदित्य एल1 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट पहुंच चुका है। इसरो का कहना है कि सितंबर के पहले हफ्ते में आदित्य एल1 की लॉन्चिंग हो सकती है। बता दें कि चंद्रयान-3 जल्द ही चांद की सतह पर लैंड करने वाला है और हर किसी को इस ऐतिहासिक पल का इंतजार है।

सूरज का अध्ययन करने वाला पहला भारतीय मिशन

आदित्य L-1 सूरज का अध्ययन करने वाला पहला भारतीय मिशन होगा। ये स्पेसक्राफ्ट लॉन्च के चार महीने बाद सूरज-पृथ्वी के सिस्टम में लैगरेंज पॉइंट-1 (L-1) तक पहुंचेगा। इस पॉइंट पर ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ता, जिसके चलते यहां से सूरज की स्टडी आसानी से की जा सकती है। इसरो ने कहा, इससे वास्तविक समय में सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर इसके प्रभाव को देखने का अधिक लाभ मिलेगा।

पृथ्वी से लैगरेंज पॉइंट की दूरी 15 लाख किमी

पृथ्वी और सूरज के बीच की दूरी करीब 15 करोड़ किमी है। जहां इस सैटलाइट आदित्य L-1 को प्लेस किया जाएगा वो लैगरेंज पॉइंट L-1 धरती से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है। इस ऑब्जर्वेटरी को बेंगलुरु स्थित यूआर राव सैटेलाइट सेंटर में बनाया गया है। यहां से इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर लाया गया है।

इसरो सात पेलोड्स भेजने वाला है

L1 पॉइंट से सूर्य को लगातार देखा जा सकेगा। इससे सोलर गतिविधियों की आसानी से स्टडी की जा सकेगी और वास्तविक समय में अंतरिक्ष के मौसम के बारे में पता लगाया जा सकेगा। इनके अलावा सूर्य के आसपास किसी भी बदलाव का अंतरिक्ष के मौसम पर क्या प्रभाव पड़ता है, इसपर नजर रखा जा सकेगा। आदित्याL1 सैटेलाइट के साथ इसरो सात पेलोड्स भेजने वाला है। ये पैलोड सूरज की फोटोस्फीयर, क्रोमोस्फीयर और सबसे बाहरी परत का अध्ययन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक और पार्टिकल और मैग्नेटिक फील्ड डिटेक्टर्स की मदद से करेंगे। इनमें से चार पैलोड लगातार सूर्य पर नजर रखेंगे और बाकी तीन पैलोड परिस्थितियों के हिसाब से पार्टिकल और मैग्नेटिक फील्ड का अध्ययन करेंगे। इसरो ने बताया कि आदित्य एल1 के पैलोड सूरज की कोरोनल हीटिंग, कोरोनल मास इजेक्शन, प्री फ्लेयर और फ्लेयर गतिविधियों के बारे में और सूरज में होने वाली गतिविधियों के अंतरिक्ष के मौसम पर पड़ने वाले असर के बारे में अहम जानकारी देंगे।

Giridih

Aug 14 2023, 20:57

अनुमंडल पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी,एमसीएमसी कोषांग की अध्यक्षता में 33-डुमरी विधानसभा उप चुनाव के अंतर्गत पेड न्यूज़ से संबंधित हुई बैठक


गिरिडीह:आज अनुमंडल पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, एमसीएमसी कोषांग की अध्यक्षता में 33-डुमरी विधानसभा उप चुनाव के अंतर्गत पेड न्यूज़ से संबंधित बैठक आयोजित हुई। 

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा एमसीएमसी कोषांग में नामित सभी अधिकारियों व कर्मियों से प्राप्त किया गया। साथ ही उन्होंने एमसीएमसी कोषांग में नामित सभी अधिकारियों व कर्मियों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों से अवगत कराया तथा उसके सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

जिसमें समाचार पत्रों व टीवी/न्यूज में आने वाले पेड न्यूज का सावधानी पूर्वक अवलोकन करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही यदि कोई पेड न्यूज से संबंधित मामला आता है, तत्काल उसकी सूचना देने की बात कही गई। 

वहीं कोई भी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल द्वारा अपने प्रचार कार्य प्रमाणीकरण से संबंधित जो भी आवेदन प्राप्त हो, उसका स-समय निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। 

 साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि दिनांक 16.08.23 को प्रिटिंग प्रेस/सिनेमा हॉल प्रबंधक/न्यूज चैनल प्रबंधक के साथ बैठक कर उन्हें एमसीएमसी कोषांग से संबंधित दायित्व व कर्तव्य से अवगत करवाया जायेगा।जबकि सभी राजनीतिक दलों/अभ्यर्थीयों/मीडिया कर्मियों को एमसीएमएसी कोषांग की बैठक से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

इसके साथ ही धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की गई। बैठक में उपरोक्त के अलावा फनीन्दर कुमार,सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक, गिरिडीह, रमेश कुमार प्रभाकर, डीडी न्यूज, गिरिडीह,मनीष मोहन, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, गिरिडीह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Giridih

Aug 14 2023, 20:54

गिरिडीह:क्रेशर के पास गावां में मिला वृद्ध व्यक्ति का शव,पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेजा


गिरिडीह:जिले,के गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत मालहेट क्रेशर के पास एक होटलनुमा मकान से आज एक वृद्ध व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया। 

गावां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गावां थाना क्षेत्र के पटना निवासी 80 वर्षीय वृद्ध टुक्कन मिस्त्री का शव ग्रामीणों ने होटलनुमा घर में देखा। जिसके बाद इसकी सूचना गावां पुलिस को दी गई। 

सूचना मिलने के बाद गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

बताया गया कि वृद्ध व्यक्ति जानवरों को चराने का काम करता था और बीती रात को वह घर नहीं पहुंचा था। शव के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं।हालांकि वृद्ध व्यक्ति की मौत कैसे हुई है, इसकी स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्ट रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी।

Giridih

Aug 14 2023, 11:34

गिरिडीह:डुमरी उपचुनाव को लेकर एसडीएम डुमरी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वायरल मैसेज की स्थिति में कार्रवाई हेतु दिया निर्देश


गिरिडीह:- 33 डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 से संबंधित सोशल मिडिया पर वायरल मैसेज के रोकथाम हेतु 

एसडीएम डुमरी ने सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी, डुमरी,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी, नावाडीह और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चन्द्रपुरा को निर्देश जारी किया।

उन्होंने कहा है कि 33 डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सोशल मिडिया या अन्य कोई प्लेटफार्म से चुनाव संबंधित आपत्तिजनक मैसेज प्राप्त होता हो, जिससे विधि-व्यवस्था संबंधित समस्या उत्पन्न होने की संभावना हो तो पुलिस उपाधीक्षक, साईबर, गिरिडीह के मोबाईल नं 9155080083 पर सूचना उपलब्ध करा कर अग्रेतर कार्रवाई की जा सकती है।

साथ ही एसडीएम डुमरी ने यह भी निर्देश दिया कि उक्त मोबाईल नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित की जाए।

Giridih

Aug 13 2023, 16:47

गिरिडीह:ट्रक ने पीछे से बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार 2 लोगों की हुई मौत


गिरिडीह:जिले में सड़क दुर्घटना में बाइक और ट्रक में भिड़ंत से एक महिला व एक बच्ची दो व्यक्तियों की मौत हो गई।घटना को लेकर अक्रोशित ग्रामीणों ने डुमरी-गिरिडीह मार्ग को किया जाम।

जिले के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी-गिरिडीह मार्ग पर करमगड्डा मोड़ के पास आज अपराह्न ट्रक द्वारा एक बाइक में ठोकर मार दिये जाने से बाइक पर सवार निमियाघाट थाना क्षेत्र के मटियो निवासी रामप्रसाद तुरी की पत्नी उमा देवी की दर्दनाक मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे 

डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया।जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने ट्रक के चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस वाहन को जब्त कर थाना ले गई। साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया।

इस बाबत मृतका का भाई व बाइक चालक पीरटांड़ निवासी भरत तुरी ने बताया कि वह अपनी बहन उमा देवी और बहन की गोतनी की ढाई वर्षीय बेटी के साथ

डुमरी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय अपनी भांजी से भेंट करने जा रहे थे कि उक्त स्थान पर ट्रक ने पीछे से

ठोकर मार दिया।

घटना में उमा देवी की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि बच्ची गंभीर रुप से घायल

हो गई।घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने करीब दस मिनट के लिए डुमरी गिरिडीह पथ को जाम कर दिया।हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाया।

Giridih

Aug 12 2023, 20:32

गिरिडीह: उपचुनाव को लेकर एसपी व एएसपी ने डुमरी में मतदान केन्द्रों व कलस्टरों का लिया जायजा

गिरिडीह:डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र छछंदो पंचायत के जोभी,दलान चलकरी,बरमसिया व बरियारपुर में अवस्थित मतदान केन्द्रों तथा कलस्टरों का एसपी दीपक कुमार शर्मा व एएसपी अभियान गुलशन तिर्की ने निरीक्षण किया।

शनिवार को अधिकारियों ने बूथों एवं कलस्टरों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं,आवागमन के साधन,सुरक्षा 

व्यवस्था आदि का भौतिक सत्यापन किया।इस दौरान उक्त क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों के बच्चों से मिलकर उन्हें नियमित पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। 

साथ ही बच्चों को मिठाई खिलायी।एसपी ने कलस्टरों में मतदान कर्मियों के ठहरने कीसुविधाओं,शौचालय,बिजली,पेयजल की उपलब्धता का निरीक्षण किया। साथ ही बूथों का निरीक्षण करके

उपलब्ध संसाधनों व सुविधाओं का जायजा लिया।

वहीं मोहनपुर सीआरपीएफ कैम्प का भी निरीक्षण एसपी एवं एएसपी अभियान ने किया और सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त किया।इस दौरान एसडीपीओ सुमित प्रसाद, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, मधुबन थाना प्रभारी राजू मुण्डा, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार आदि उपस्थित थे।